मंगलवार को केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में बनी पहली चिप दी। अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को विक्रम 32-बिट प्रोसेसर और चार स्वीकृत परियोजनाओं के टेस्ट चिप्स सौंपे। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में “सेमिकॉन इंडिया 2025” का उद्घाटन किया, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे।
‘विक्रम’ प्रोसेसर भारत की सेमीकंडक्टर महत्वाकांक्षाओं की शुरुआत भर है। Bastion Research की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के लगभग 20% चिप डिजाइन इंजीनियर भारत में काम करते हैं। इस तरह भारत ग्लोबल सेमीकंडक्टर डिज़ाइन का एक अहम सेंटर बन चुका है। क्वालकॉम, इंटेल, एनवीडिया, ब्रॉडकॉम और मीडियाटेक जैसी नामचीन कंपनियों ने बेंगलुरु, हैदराबाद और नोएडा में बड़े रिसर्च, डेवलपमेंट और डिजाइन सेंटर स्थापित किए हैं।
अश्विनी वैष्णव ने कहा, “कुछ वर्ष पहले हमने अपने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी दृष्टिकोण से एक नई शुरुआत की थी। हमने ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ शुरू किया था। सिर्फ 3.5 साल में पूरी दुनिया भारत को विश्वास की नज़र से देख रही है। आज पांच सेमीकंडक्टर इकाइयों का निर्माण तेज़ गति से चल रहा है। आज हमने पहली ‘मेड-इन-इंडिया’ चिप पीएम मोदी को सौंपी है।”