लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि कांग्रेस के मतदाताओं के नाम हटाने का प्रयास सुनियोजित तरीके से किया गया। उनके अनुसार, जिनके नाम हटाने के प्रयास हुए और जिनके नाम का इस्तेमाल कर नाम हटाने के आवेदन दिए गए, उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं। हालांकि लगता है कि राहुल गांधी ने फैक्टचेक नहीं किया था और जिस सीट का उन्होंने जिक्र किया, वह सीट 1989 के बाद कांग्रेस जीती है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी की पोल खोल दी।
प्रदीप भंडारी ने X पर लिखा, “राहुल गांधी का दावा है कि कर्नाटक के अलंद में वोटों में हेराफेरी हुई है। अगर यह सच है तो कांग्रेस 1989 के बाद पहली बार 2023 में यह सीट कैसे जीत पाई! राहुल गांधी के आरोप बेतुके हैं!”
Rahul Gandhi claims that there is Vote manipulation in Aland, Karnataka.
If that was true how did Congress win the Constituency in 2023, for the first time since 1989!
Rahul Gandhi's allegations are Damp Squib!
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) September 18, 2025
प्रदीप भंडारी ने समाचार चैनल आजतक पर एक बहस के दौरान कहा कि अगर राहुल गांधी को लगता है तो उन्हें हलफनामा देना चाहिए, लेकिन वह देने से डर रहे हैं। राहुल गांधी लगातार झूठ बोलते हैं और पिछले 11 साल में उन्होंने जब भी कोई आरोप लगाए है तो कोर्ट ने ही उन्हें नकार दिया है।