Voice Of The People

संघ समाज को समृद्ध कर रहा… RSS की स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। नई दिल्ली के डॉक्टर आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुए संघ के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पीएम मोदी ने विशेष रूप से तैयार किया गया स्मृति डाक टिकट और सिक्का जारी किया।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में संघ के स्वयंसेवक रहे विजय कुमार मल्होत्रा के निधन का उल्लेख करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी। पीएम मोदी ने संघ के शताब्दी वर्ष का गवाह बनने को गौरव का पल बताया और कहा कि आज जो सिक्का जारी हुआ है, उस पर पहली बार भारत माता की तस्वीर अंकित हुई है और इस पर संघ का बोधवाक्य भी लिखा हुआ है।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि संघ के स्वयंसेवक 1963 में 26 जनवरी की परेड में भी शामिल हुए थे और आन-बान-शान के साथ देशभक्ति की धुन पर कदमताल किया था। इसकी झलक भी डाक टिकट में है। पीएम मोदी ने कहा कि स्वयंसेवक जिस तरह राष्ट्र निर्माण के काम में जुटे हुए हैं, उसकी झलक भी टिकट में है। उन्होंने स्मारक सिक्कों और डाक टिकट के लिए देशवासियों को बधाई भी दी।

पीएम मोदी ने कहा कि संघ ने समाज के हर आयाम को छुआ है औप संघ के स्वयंसेवक समाज को समृद्ध करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि यह अविरल तप का फल है, यह राष्ट्र प्रवाह प्रबल है। पीएम ने कहा कि आदिवासी कल्याण से लेकर विविध क्षेत्रों में संघ के स्वयंसेवक काम कर रहे हैं, धाराएं बढ़ीं, लेकिन विरोधाभास नहीं। विचार एक ही है- राष्ट्र निर्माण। संघ ने राष्ट्र निर्माण के लिए व्यक्ति निर्माण की राह चुनी।

पीएम ने कहा कि संघ की शाखाएं व्यक्ति निर्माण की वेदी हैं। इन शाखाओं में त्याग पनपता रहता है। पीएम ने कहा कि अहं से वयम तक की यात्रा शाखाओं में पूरी होती है। शाखा जैसी सरल जीवन पद्धति ही संघ के सौ वर्षों के सफर का आधार बने। उन्होंने कहा कि समर्पण, सेवा और राष्ट्र निर्माण की साधना से। संघ ने जिस कालखंड में जो चुनौती आई, उसमें संघ ने खुद को झोंक दिया।

Must Read

Latest