Voice Of The People

बिहार अब जंगलराज के दौर में नहीं जाना चाहता, 14 फीसदी ग्रोथ रेट चाहता है: प्रदीप भंडारी

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बिहार विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल न्यूज 18 इंडिया पर डिबेट चल रही थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी भी मौजूद थे। प्रदीप भंडारी ने बहस के दौरान कहा कि बिहार पूरी तरह से तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार में फिर से वापसी करेगी।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि बिहार जंगलराज के दौर में वापस नहीं जाना चाहता। बिहार 14 फीसदी ग्रोथ रेट चाहता है, बिहार की महिलाओं को ₹10000 मिले हैं और इससे वह अपना कोई रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। प्रदीप भंडारी ने दावा किया कि इस बार एनडीए गठबंधन को पहले से अधिक सीटें मिलेगी और राज्य में सरकार फिर से बनेगी।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि राजद के समय में महिलाएं शाम 5 बजे के बाद नहीं निकल पाती थी लेकिन अब महिलाएं आराम से घूम रही है। बिहार में जंगलराज का दौर नहीं है। प्रदीप भंडारी ने कहा कि बिहार में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं और हमें जीत मिलेगी।

Must Read

Latest