लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लगातार जनता को भ्रमित कर रहे हैं और गलत आंकड़े पेश कर झूठ बोल रहे हैं। उनके झूठ का पर्दाफाश बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पार्टी मुख्यालय में आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। प्रदीप भंडारी ने कहा कि कल बिहार चुनाव आयोग और वहां के अधिकारियों ने एक सूची सार्वजनिक की है। ये सूची स्पष्ट करती है कि कांग्रेस और RJD के एक भी कार्यकर्ता ने, एक भी बूथ लेवल एजेंट ने बिहार में फाइनल इलेक्टोरल लिस्ट पर एक भी अपील नहीं की है।
प्रदीप भंडारी ने आगे कहा, “बिहार में राहुल गांधी ने अपने झूठे प्रोपेगेंडा का अभियान चलाया था। उन्होंने बिहार की गली-गली घूमकर ये झूठे आरोप लगाए थे कि वोट चोरी हो रही है और उन्होंने SIR का विरोध किया था। हमने तब भी कहा था कि राहुल गांधी SIR का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं। इस जीरो अपील के आधार पर हम कह सकते हैं कि SIR की पूरी प्रक्रिया में उन्हें कोई विरोधाभास नहीं दिखा है।इससे यह भी स्पष्ट होता है कि जो मुद्दा राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में बनाने का प्रयास किया था, वो जमीन पर कोई मुद्दा है ही नहीं।”
प्रदीप भंडारी ने कहा कि जो मुद्दा राहुल गांधी उठाते हैं, उसमें न RJD को विश्वास होता है और न ही कांग्रेस की बिहार यूनिट को। इससे आप स्पष्ट समझ सकते हैं कि बिहार के अंदर राहुल गांधी का ये प्रोपेगेंडा पूरी तरह झूठा साबित हुआ और बिहार के RJD एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि राहुल गांधी बिहार में एक फ्लॉप शो हैं।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार की जनता से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए। SIR का विरोध करने के नाम पर उन्होंने घुसपैठियों को बचाने की कोशिश की और बिहार की गरीब जनता को चोर कहकर उनका अपमान भी किया।अब, हर ज़िले में एक भी अपील दर्ज न होने से उनकी पूरी योजना धरी की धरी रह गई है।