पूर्व चीफ इनफॉरमेशन कमिश्नर और प्रसिद्ध लेखक उदय माहुरकर की किताब Veer Savarkar: The man who could have prevented partition का उर्दू वर्जन आज यानी 9 अक्टूबर 2025 को विमोचन होगा। उदय माहुरकर के साथ इस किताब के सह लेखक हैं डॉक्टर चिरायु पंडित। इस किताब को रिलीज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे।
उदय माहुरकर ने कहा, “पहली बार सभी धर्मों और जातियों के लिए समान अधिकारों के अपने दृष्टिकोण पर आधारित वीर सावरकर के बेबाक विचार, मेरी पुस्तक ‘Veer Savarkar: The man who could have prevented partition’ के उर्दू अनुवाद के माध्यम से मुस्लिम समुदाय तक पहुँच रहे हैं। चिरायु पंडित इसके सह लेखक हैं। इस पुस्तक का विमोचन आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय, दिल्ली में हो रहा है।”
उदय माहुरकर ने आगे कहा, ” यह उर्दू संस्करण सत्य की एक क्रांति है, जो सावरकर के बारे में उनके वैचारिक और राजनीतिक विरोधियों द्वारा दशकों से फैलाई गई विकृतियों और गलतफहमियों को तोड़ती है। यह पुस्तक पुख्ता सबूतों के साथ साबित करती है कि सावरकर का हिंदू राष्ट्र प्रत्येक भारतीय के लिए समान अधिकारों के लिए था, न कि प्रभुत्व या विभाजन के लिए।सावरकर ने केवल तुष्टिकरण की राजनीति और कट्टरपंथी इस्लामवादियों का विरोध किया बल्कि उनकी लड़ाई न्याय और अखंडता के लिए थी। यह पुस्तक तुष्टिकरण की राजनीति से विभाजित भारतीय मुसलमानों के एक वर्ग को मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।”