प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छपरा के हवाई अड्डा मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों का सपना ही मेरा संकल्प है। बिहार में सूशासन से समृद्धि की यात्रा निरंतर चलती रहे, इसके लिए एनडीए की सरकार बनना जरूरी है।प्रधानमंत्री ने भारत माता, माता अंबिका भवानी, बाबा हरिहरनाथ और लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ. राजेंद्र प्रसाद एवं भिखारी ठाकुर को नमन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छपरा की यह भूमि आस्था, आंदोलन और कला की भूमि है, जिसकी मिट्टी में जादू है। प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी बिहार का अपमान करने वालों को मंच देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार के लोगों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे, और उस समय गांधी परिवार की सदस्य तालियां बजा रही थीं।
प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि जंगलराज से दूर रहिए, बिहार को समृद्धि के मार्ग पर ले जाइए। उन्होंने नारा लगवाया कि जंगलराज से दूर रहेगा बिहार – फिर बनेगी एनडीए सरकार। पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव विकास के महायज्ञ को गति देने का अवसर है।
