बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेगा रोडशो किया। रोड शो में PM मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल और मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद रहें। दानापुर से प्रत्याशी रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया भी रथ पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री हाथ में पार्टी सिंबल कमल का फूल लेकर हाथ जोड़ कर अभिवादन कर रहे हैं।
रोड शो के दौरान जनता ने अपना प्यार पीएम मोदी के प्रति दिखाया। कुछ जगहों पर महिलाओं ने आरती उतारी तो कई जगहों पर बालकनी और छतों से लोग पुष्पवर्षा करते दिखे। पीएम मोदी ने उत्साहित समर्थकों का अभिवादन किया, जो उनका नाम लेकर नारे लगा रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो के दौरान हजारों महिलाएं और युवक घंटों खड़े रहे। शाम 6.15 बजे जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला साहित्य सम्मेलन (नाला रोड मोड़) पहुंचा तो मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंज उठा। खुले वाहन में सवार प्रधानमंत्री ने जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने फूल से उनका स्वागत किया।
