Voice Of The People

बिहार के आरा में आरजेडी-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- धमाके पाकिस्तान में हुए और नींद कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर हैं। पीएम मोदी बिहार के आरा में जनसभा करने पहुंचे, जहां पर उनके निशाने पर कांग्रेस और आरजेडी रही। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के गांधी परिवार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, तब कांग्रेस के गांधी परिवार की भारत में नींद उड़ गई थी।

पीएम मोदी ने कहा, “मोदी ने यह भी कहा है कि अब भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर हुआ, हमने एक बार फिर अपनी गारंटी पूरी करके दिखाई की नही दिखाई? ऑपरेशन सिंदूर से जनता का सीना गर्व से चौड़ा हुआ। पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे और नींद कांग्रेस के शाही परिवार (गांधी परिवार) की उड़ी हुई थी। आज तक पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “जंगलराज के दौर में करीब 37,000 अपहरण हुए थे। नीतीश जी ने बहुत मुश्किल से बिहार को उस दौर से बाहर निकाला। क्या आप जंगलराज को फिर से बिहार में लौटने देंगे? आरजेडी के जंगलराज की एक ही पहचान थी— कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन।जंगलराज की निशानियों ने मगध के गौरव पर नरसंहार का, समाज के बंटवारे का दाग लगा दिया।”

Must Read

Latest