Voice Of The People

जंगलराज अब इतिहास बन चुका, अब बिहार में केवल विकास हो रहा: गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिहार के बेलसंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के विकास और विपक्ष पर करारा हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि अब बिहार में एनडीए के राज में जंगलराज इतिहास बन चुका है और राज्य अब इंफ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन से विकास के नए कीर्तिमान बना रहा है।

अमित शाह ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि “महाठगबंधन में न नेता है, न नीति है। मालूम ही नहीं है कि कौन, किस सीट से लड़ रहा है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि एनडीए की पांचों पार्टियां पांडव की भांति एकमुश्त होकर बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।

अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए उन पर छठी मैया का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “राहुल बाबा ने अभी छठी मैया का अपमान किया। इस बार तो मोदी जी के साथ आपने छठी मैया का अपमान किया है। आने वाले चुनाव में सीतामढ़ी वालों को इसे याद रखना है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी के लिए एक बड़ा और भावनात्मक वादा किया। उन्होंने घोषणा की कि जिस दिन सीतामढ़ी में सीता माता के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसी दिन सीतामढ़ी से लेकर अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन चालू कर दी जाएगी। शाह ने कहा कि जो भी अयोध्या आएगा, वह सीतामढ़ी भी आएगा, जिससे बिहार के पर्यटन को भारी फायदा होगा।

Must Read

Latest