बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार के बड़हरा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं लालू और तेजस्वी पर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि आज बिहार के विकास की गाड़ी को पटरी पर आने में 20 साल लग गए, और अब ये गाड़ी तेज़ी से आगे बढ़ रही है।इसलिए यह चुनाव बिहार को स्थिरता देने और विकास के साथ जोड़ने का चुनाव है। हमने बिहार की यात्रा लालटेन से लेकर LED तक की है — और आज LED का युग आ चुका है।
जेपी नड्डा ने कहा, “आज से 20 साल पहले मोबाइल चार्ज करवाने के लिए लोग जनरेटर वालों के पास जाते थे और 10 रुपये देकर मोबाइल चार्ज करवाते थे, क्योंकि घरों में बिजली नहीं थी। आज गांवों में 23–24 घंटे बिजली रहती है।गांव-गांव में आज यूट्यूबर हैं, क्योंकि मोदी सरकार ने 5,000 से अधिक पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ दिया है।”
जेपी नड्डा ने कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की महिलाओं को ₹10,000-₹10,000 की सहायता राशि दी गई। प्रदेश में एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार की महिलाओं के खातों में ₹2 लाख रुपये आएंगे, ताकि वे अपनेआप को स्वरोजगार से जोड़ सकें।
