पीएम नरेंद्र मोदी ने अररिया के फारबिसगंज की चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार बनाने के नाम पर आपको लूट गया। पीएम मोदी ने कहा कि राहुल तेजस्वी अपने आप को शहंशाह मानते हैं। मेरा माई बाप आप जनता जनार्दन है। 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है। मोदी की गारंटी है, नौजवान साथियों आपका सपना ही मोदी का संकल्प है।बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आपका वोट की बहुत बड़ी ताकत होती है। इसको बताना चाहता हूं आपके दादा-दादी नाना नानी ने बिहार को सामाजिक न्याय की भूमि बनाया था।यह जंगल राज वालों ने उसे बर्बाद कर दिया।
पीएम मोदी ने आगे कहा, “बिहार में एक सबसे बड़ी चुनौती घुसपैठियों की है।एनडीए पूरी ईमानदारी से घुसपतियों की पहचान कर रही है और इसे देश से निकलने का काम करेगी। इसके लिए आपका वोट की जरूरत है। यह राजद कांग्रेस वाले घुसपैठियों को बचाने में जुटे हुए हैं। लोगों को गुमराह करने के लिए राजनीतिक यात्रा निकालते हैं।”
पीएम मोदी ने लोगों से सवालिया लहजे में पूछा कि क्या बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकलना चाहिए या नहीं। राजद कांग्रेस वालों को जब भी मौका मिला है यह घुसपैठियों को पिछले दरवाजे से भारत का नागरिक बनाने में लग रहे।यह आपके खेतों पर कब्जा करना चाहते हैं। आपका एक वोट ही इन घुसपठियो को यहां से बाहर निकल सकता है।
