Voice Of The People

NDA की सरकार आई तो बाढ़मुक्त के लिए मंत्रालय बनेगा और अगर लालू का बेटा बना तो अपहरण के लिए – बिहार में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के झाझा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहले चरण के मतदान को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 121 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने लालू और राहुल का सूपड़ा साफ कर दिया है। उन्होंने जंगलराज से सावधान करते हुए कहा कि लोग भेष और कपड़ा बदलकर आना चाहते हैं। इसे आने नहीं देना है। यह आए तो लालू का बेटा अपहरण का डिपार्टमेंट खोलेगा। हम जीते तो बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने के साथ किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

अमित शाह ने बिहार के जमुई में भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “एक जमाने में पूरा जमुई लाल खून और लाल आतंक से सना हुआ था। यहीं नक्सलवादियों ने अपना अड्डा बना रखा था। इस क्षेत्र पर उनका कब्जा था। 150 नक्सलियों में धनबाद-पटना एक्सप्रेस को हाईजैक किया और 3 यात्रियों की हत्या कर दी थी। गया, औरंगाबाद और जमुई में इनका ही दबदबा था। ये मोदी जी का ही काम है कि उन्होंने पूरे बिहार से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया। बिहार के कुछ जिले ऐसे थे, जहां 3 बजे तक ही मतदान होता था। नक्सलवाद समाप्त हुआ और इस बार 5 बजे तक वोटिंग जो रही है।”

अमित शाह ने आगे कहा, “नीतीश बाबू ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है। मोदी जी ने 10 साल के अंदर बिहार के हर कोने में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर, रोड, पुल, पुलिया, बिजली के कारखाने, गन्ने की फैक्ट्रियां, इथेनॉल और खाद की फैक्ट्रियां लगाकर विकास की शुरुआत की है। अगले 5 साल बिहार को विकसित बनाने के 5 साल हैं।”

Must Read

Latest