प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के भभुआ में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर राजद और कांग्रेस रही। पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज से जब भी पूछा जाता है कि जो बड़े-बड़े झूठ उन्होंने बोले हैं, उन्हें पूरा कैसे करेंगे? तो वो कहते हैं कि हमारे पास प्लान है। और जब पूछा जाता है कि प्लान क्या है? तो उनके मुंह में दही जम जाता है।
पीएम मोदी ने कहा, “बिहार के इस चुनाव में, कांग्रेस और आरजेडी के बीच की लड़ाई सबके सामने आ गई है।कांग्रेस–आरजेडी की दीवार टूट चुकी है, और इस टूटी दीवार पर ये लोग चाहे जितना पलस्तर कर ले। खाई और गहरी होती जा रही है। पलस्तर से अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ये लोग अपने परिवार के अलावा किसी को नहीं मानते। कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर की राजनीति खत्म किया। क्योंकि बाबा साहेब अंबेडकर का कद कांग्रेस के शाही परिवार से ऊंचा था।इन्होंने बाबू जगजीवन राम जी को भी सहन नहीं किया, और सीताराम केसरी जी के साथ भी यही किया। बिहार के दिग्गज नेताओं का अपमान करना, यही शाही परिवार की राजनीति का असली खेल रहा है।”
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “ये लोग (कांग्रेस और आरजेडी वाले) दुनियाभर में घूमते-फिरते हैं, लेकिन अयोध्या नहीं जाते। इन्हें श्रीराम जी में आस्था नहीं है, ये राम जी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलते हैं। इन लोगों को लगता है कि अगर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर लेंगे तो इनके वोट ही चले जाएंगे। ये कांग्रेस के नामदार, छठी मैया की पूजा को, छठी मैया की साधना को नौटंकी कहते हैं। ये छठी मैया का अपमान है। इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए? अब मैं आपसे आग्रह करता हूं, आपके पास मौका है, 11 नवंबर को अपने एक वोट से इन्हें सजा दीजिए।”
