Voice Of The People

राम मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को ध्वजारोहण करेंगे पीएम मोदी, अयोध्या में हो रही भव्य तैयारी

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का शुभ अवसर 25 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। यह ध्वजारोहण केवल एक धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं, बल्कि मंदिर निर्माण यात्रा के अंतिम पड़ाव का प्रतीक, करोड़ों हिंदुओं की साधना का साकार रूप और देश की आध्यात्मिक धरोहर का पुनः पुष्टि क्षण माना जा रहा है। मंदिर परिसर में तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। दीपोत्सव जैसी रोशनी, पुष्प सज्जा, सुरक्षा और प्रबंधन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच अयोध्या इन दिनों एक आध्यात्मिक राजधानी का स्वरूप धारण कर चुकी है।

शहर की मुख्य सड़कों से लेकर मंदिर की परिधि तक, हर कोना उत्सव, आस्था और दिव्यता का संदेश देता दिखाई दे रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महा-अनुष्ठान के मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ देश के प्रमुख संत-समाज के प्रतिनिधि, धर्माचार्य, मंदिर निर्माण से जुड़े कारीगर, देश के शीर्ष उद्योगपति, कलाकार, मूर्तिकार और वास्तुकार भी उपस्थित रहेंगे। रामलला की प्रतिमा के मूर्तिकार अरुण योगीराज, प्रमुख वास्तुकार सी.बी. सोमपुरा, डिज़ाइन विशेषज्ञ अमित खन्ना और प्रतिष्ठित चित्रकार वासुदेव कामत विशेष आमंत्रित अतिथियों में शामिल हैं। उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, एन. चंद्रशेखरन, एस.एन. सुब्रमण्यम, जी. किरण कुमार जैसे नाम इस समारोह को और गरिमामयी बनाने वाले हैं। वहीं फिल्म और कला जगत से अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सोनू निगम, रामचंद्र तेजा सहित अनेक प्रमुख हस्तियां भी अयोध्या पहुंचेंगी।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 24 नवंबर की रात से आम दर्शन बंद कर दिए जाएंगे। समारोह के दिन किसी भी सामान्य श्रद्धालु को प्रवेश नहीं मिलेगा। यह व्यवस्था सुरक्षा, प्रोटोकॉल और भीड़-नियंत्रण के कारण अनिवार्य है। उन्होंने अपील कियह राष्ट्र-गौरव का क्षण है। सभी भक्त अपने घरों पर रहकर इस अद्वितीय उत्सव का साक्षी बनें। अयोध्या की प्रमुख सड़कों, चौराहों और जन-स्थलों पर बड़े LED स्क्रीन लगाए जा रहे हैं। इसके माध्यम से कार्यक्रम का सामूहिक प्रसारण कराया जाएगा।

Must Read

Latest