Voice Of The People

देशभर के किसानों को खुशखबरी देंगे पीएम मोदी, जानें कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे देश के करोड़ों किसान लगातार ये जानना चाह रहे हैं कि उनके बैंक खाते में पैसा कब आएगा। हालांकि, उनका ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। सरकार ने पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने ऑफिशियल डेट बता दी है। पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त कल यानी 19 नवंबर ,बुधवार को जारी होने वाली है। इस बार कुल 18000 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे 9 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा।

हालांकि सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन किसानों के डॉक्यूमेंट्स अपडेट नहीं हैं, उन्हें इस बार अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। अगर आपकी e-KYC पूरी नहीं है, आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है या आपकी जमीन से जुड़े दस्तावेज (भू-सत्यापन) पूरे नहीं हैं, तो आपके खाते में यह 2000 रुपये की किस्त नहीं आएगी।

बता दें कि अगर आपका नाम पीएम किसान योजना की बेनिफिशरी लिस्ट में है तभी आपको अगली किस्त का लाभ मिल पाएगा। इसलिए यह चेक कर लें कि आपका नाम इस बार लिस्ट में है या नहीं?

Must Read

Latest