आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कहा है कि विपक्ष को अपनी रणनीति बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें टिप्स देने के लिए तैयार हूं कि परफॉर्म कैसे करना चाहिए। पीएम मोदी ने विपक्ष संसद को चलने देने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी दल हो, नई पीढ़ी के सांसद जो पहली बार सदन आए हैं उन्हें बोलने का अधिकार मिलना चाहिए। सदन को उनके अनुभवों का लाभ मिलना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ड्रामा करने के लिए बहुत जगह है लेकिन यहां पर ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां नारे नहीं नीति पर बदल देना है और राष्ट्रनिर्माण के लिए सकारात्माक सोच होनी चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले कुछ समय से हमारे सदन का उपयोग चुनाव के वार्मिंग अप के लिए किया जा रहा है। या तो इसका इस्तेमाल पराजय की बौखलाहट निकालने के लिए किया जा रहा है। कुछ प्रदेश ऐसे हैं सत्ता में रहने के बाद इतनी एंटी इनकमबेंसी है कि वो जनता के बीच जा नहीं पा रहे हैं और सारा गुस्सा सदन में निकालते हैं और सदन को राज्य की राजनीति के लिए इस्तेमाल करने की नई परंपरा को कुछ दलों ने जन्म दिया है। इन दलों को चिंतन करना चाहिए कि पिछले 10 साल से वे जो खेल खेल रहे हैं इसे देश स्वीकार नहीं कर रहा है। उन्हें अपनी रणनीति बदलनी चाहिए।”
