Voice Of The People

आखिर क्यों सबसे पहले हनुमान गढ़ी जाएगे पीएम मोदी?

5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर अयोध्या नगरी को एक नया रंग रूप दे दिया है। अयोध्या नगरी को चारों तरफ से सजा दिया गया है व कार्यक्रम को लेकर की जाने वाली सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कार्यक्रम को लेकर मंदिर निर्माण ट्रस्ट के द्वारा जो समय सारणी तय की गई है। उसके अनुसार पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर वहां पर हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी मधुवन दास ने बताया कि हनुमान जी के बिना भगवान राम का कोई भी काम शुरू नहीं होता है इसीलिए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी मंदिर आ रहे हैं। वह यहां पर विशेष पूजा करेंगे और फिर हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर जन्मभूमि स्थली पर राम मंदिर के निर्माण की नींव रखेंगे।

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक वह पांच अगस्त को विशेष विमान से सुबह 10:35 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से पीएम हेलीकाप्टर के जरिए केएस साकेत पीजी कालेज ग्रांउड पहुंचेंगे। साकेत पीजी कालेज से वह सीधे हनुमानगढ़ी जाएंगे। वहां से वह 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि जाएंगे, जहां विराजमान रामलला के दर्शन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी यहां पर पारिजात का पौधा भी रोपेंगे।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest