पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आज आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे।
वर्चुअल इस समारोह के अंदर पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
यह कार्यक्रम बलरामजी दास टंडन की याद में आयोजित किया जा रहा है। बलरामजी दास टंडन का 14 अगस्त 2018 को निधन हुआ था। बलरामजी दास टंडन छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल भी रह चुके है।
उन्ही की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई है। कोरोना वायरस को देखते हुए कार्यक्रम को वर्चुवल किया जाएगा।।
कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से जुड़ेंगे व कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान तामम अन्य अतिथियों को भी वर्चुवल तरीके से जोड़ा जाएगा।
बताया जा रहा है कि 2018 में बलराम जी दास के निधन के बाद हर साल उनकी याद इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। 14 अगस्त 2019 में मुख्यातिथि के रूप में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू जी मौजूद रहे। इस बार जेपी नड्डा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया व अन्य सभी प्लेटफार्म के द्वारा लाइव दिखाया जाएगा। यह एक वर्चुअल एक वर्चुअल कार्यक्रम के रूप में किया जा रहा है।