पिछले काफी दिनों से लगातार चल रहे राजस्थान के सियासी घमासान का आज आधिकारिक रूप से अंत हो गया है। कांग्रेस व गहलोत सरकार द्वारा लगातार विधानसभा सत्र को बुलाए जाने की मांग के तहत आज राजस्थान में विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू की गई।
जिसमे सचिन पायलट ने अपना पक्ष रखते हुए कई अहम बातों का खुलासा किया। सचिन पायलट ने कहा कि आज मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है। मैं आखिरी कतार में बैठा हूं। मैं राजस्थान से आता हूँ, जो कि पाकिस्तान बॉर्डर पर है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है।
बता दें कि, महीने भर बाद पहली बार अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी की मुलाकात गुरुवार को उनके आवास पर बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान हुई।
सीएम गहलोत ने विधायक दल की बैठक में विधायकों से पिछले महीने भर में हुई बातों को भूलकर आगे बढ़ने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी विधायकों की शिकायतें दूर होंगी।