Voice Of The People

जानिए सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के वक्त काले रंग का बैग लेकर भागने वाला शख्स कौन है?

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क हर दिन नए और बड़े खुलासे कर रहा है। इसी के संबंध में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 15 अगस्त को एक और खुलासा किया। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 4 वीडियो रिलीज किए जिसमें एक आदमी काले रंग की टी-शर्ट पहन कर काले रंग का बैग लेकर के भाग रहा है। यह बैग सुशांत की मृत्यु के समय जहां पर सुशांत की बॉडी बेड पर पड़ी हुई थी ,उसी के बगल रखा हुआ था। पहले आप पढ़िए की वीडियो प्रूफ क्या है? फिर हम आपको बताते हैं कि यह आदमी कौन है।

वीडियो प्रूफ 1

जब सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हत्या हुई उस समय जब पुलिस वहां पर पुलिस पहुंची तो वहां पर एक शख्स मौजूद था जो कि काला टी शर्ट पहना हुआ था और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। रिपब्लिक मीडिया के सूत्रों के अनुसार यह शख्स सुशांत का हाउस मैनेजर दीपेश सावंत है। बाद में यही शख्स एक काले रंग का बैग लेकर दौड़ता हुआ दिखाई देता है।

वीडियो प्रूफ 2

आपको बता दें कि दूसरे वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी जहां पर है बेड पर उसी के बगल में एक काला बैग रखा हुआ था, जो कि दीपेश सावंत लेकर के भागता है। जो बैग दीपेश सावंत लेकर के भागता है वह बैग ठीक उसी तरह का होता है जैसा बैग सुशांत की बॉडी के बगल बेड पर पड़ा हुआ था और पुलिस यह सब कुछ देखती रहती है।

वीडियो प्रूफ 3

तीसरे वीडियो में यह दिखता है कि दीपेश सावंत सुशांत की बॉडी स्ट्रेचर से लेकर एंबुलेंस की तरफ जा रहा है। लेकिन इस दफा उसके हाथ में वह बैग नहीं होता है। इस दौरान ब्लू टी शर्ट और ट्राउजर में एक महिला बिल्डिंग के गेट से अंदर की ओर भागती हुई जाती है।

वीडियो प्रूफ 4

चौथे वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिला अंदर की ओर भागती हुई दिखाई देती है और दीपेश सावंत सुशांत के स्ट्रेचर के साथ जाता है। सबसे बड़ी बात यह सब पुलिस के सामने होता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। महिला सुशांत के फ्लैटमेट की करीबी है यह भी बताया जा रहा है।

आपने जो पहले और दूसरे वीडियो प्रूफ के बारे में पढ़ा, काले रंग के टी-शर्ट वाले आदमी के बारे में लिखा है। जो एक बैग लेकर भागता है, बाद में सुशांत की बॉडी को स्ट्रेचर पर लेकर के जाता है। वह दीपेश सावंत बताया जा रहा है। आपको बता दें कि दीपेश सावंत सुशांत सिंह राजपूत का मैनेजर था और सुशांत सिंह राजपूत के घर की देखरेख करता था और सामान लाता था। जब सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी बेड पर पड़ी हुई थी, उस वक्त यह आदमी पुलिस के साथ वहां पर मौजूद होता है, काला टी शर्ट पहना हुआ था और मास्क लगाया हुआ था। यही आदमी सुशांत सिंह राजपूत के बेड पर रखे काले रंग के बैग को लेकर बाहर भागता है। जबकि पुलिस उस संदिग्ध बैग के बारे में कुछ नहीं बताती है।

पूरे मामले पर सुशांत के फैमिली लॉयर विकास सिंह ने कहा कि यह बहुत ही संदिग्ध है कि एक महिला अंदर की ओर जाती है और एक आदमी संदिग्ध बैग लेकर भागता है। जबकि पुलिस के सामने सब कुछ होता है और पुलिस कुछ नहीं करती है।

SHARE

Must Read

Latest