Voice Of The People

कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के खिलाफ किए गए ट्वीट को डिलीट क्यों किया? पढ़िए रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी के अंतर्कलह बाहर आ गई है। पहले ही कई महीनों से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को लेकर पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ था। पार्टी का एक धड़ा राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष चाहता है तो दूसरा धड़ा सोनिया गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रुप में देखना चाहता है। एकाएक कल शाम को खबर आती है कि सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष से इस्तीफा दे देंगी और उन्होंने पार्टी के नेताओं को कहा है कि वह जल्द से जल्द कोई नया अध्यक्ष चुन लें। इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी समर्थकों द्वारा राहुल गांधी को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग तेज हो जाती है। फिर खबरें आती हैं कि पार्टी का एक धड़ा यह भी चाहता है कि अब गांधी परिवार के अलावा कोई और अध्यक्ष बने। वहीं पर पार्टी के अंदर एक लेटर बम आता है जिससे पार्टी की अंतर्कलह बाहर भी आ जाती है। खबर के अनुसार कांग्रेस के 23 बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने गांधी परिवार से हटकर किसी को अध्यक्ष बनाने की मांग की। इन बड़े नेता में शशि थरूर, कपिल सिब्बल ,गुलाम नबी आजाद भी शामिल बताए जा रहे हैं। साथ ही साथ इन 23 नेताओं ने यह भी मांग रखी थी कि पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिलना चाहिए।

कपिल सिब्बल का ट्वीट

कपिल सिब्बल के ट्वीट ने सुबह-सुबह राजनीतिक घमासान मचा दिया कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया कि “राहुल गांधी कहते हैं कि हम भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय में कांग्रेस पार्टी का बचाव किया। भाजपा सरकार को नीचे लाने के लिए मणिपुर में पार्टी का बचाव किया। पिछले 30 सालों ने कभी भी किसी मुद्दे पर बीजेपी के पक्ष में बयान नहीं दिया। फिर भी हम भाजपा से मिले हुए हैं।”

कपिल सिब्बल के इस ट्वीट पर कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया कि , “श्री राहुल गांधी ने इस प्रकृति के एक शब्द को भी नहीं कहा है और न ही इसके लिए कहा है।कृपया झूठी मीडिया रिपोर्ट और गलत सूचनाओं द्वारा भ्रमित ना हो

लेकिन हां, हम सभी को एक साथ मिलकर मोदी सरकार से लड़ने की जरूरत है, बल्कि एक-दूसरे और कांग्रेस से लड़ना और चोट पहुंचाना है।

सुबह खबर आती है कि कांग्रेस पार्टी की वर्चुअल बैठक होती है और उसमें राहुल गांधी ने उन 23 नेताओं को बीजेपी का एजेंट बता दिया था जिन्होंने सोनिया गांधी को पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष के लिए पत्र लिखा था। उनके इसी बयान के कारण यह सब कुछ हुआ है। वहीं पर इस पूरी घटना पर बीजेपी का भी बयान आ गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब सिंधिया जी ने सवाल उठाया तो उन्हें भी एजेंट बता दिया गया। जब सिब्बल, गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं ने सवाल उठाया तब उन्हें बीजेपी एजेंट बताया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी को कोई नहीं बचा सकता।

हालांकि कपिल सिब्बल ने अब अपना ट्वीट डिलीट कर लिया है।लेकिन ट्वीट पूरी तरह से वायरल हो चुका है और कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह बाहर आ चुकी है। आपको बता दें कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के खिलाफ किए गए अपने ट्वीट को डिलीट कर लिया और उसके लिए कारण दिया कि राहुल गांधी ने उनसे फोन पर बात की है। उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा। इसके बाद कपिल सिब्बल ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया

SHARE

Must Read

Latest