सुशांत मामले पर हर एक दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच रिपब्लिक टीवी ने लगातार शुरू से ही सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम शुरू किया है। इसी पर कल रिपब्लिक के शाम 7:00 बजे प्रोग्राम “पूछता है भारत” में “संदीप को गिरफ्तार करो” नामक एक मुहीम चल रही थी। इस दौरान डिबेट को संचालित कर रहे थे रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और डिबेट में जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी भी शामिल थे। डिबेट के दौरान जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने सुशांत के न्याय के खिलाफ बोल रहे लोगों को जमकर धोया। प्रदीप भंडारी के पहले निशाने पर तो मुंबई पुलिस रही। प्रदीप भंडारी ने साफ शब्दों में कहा कि मुंबई पुलिस ऐसे इन्वेस्टिगेशन कर रही थी जैसे सर्कस में इन्वेस्टिगेशन होता है, ठीक वैसे ही मुंबई पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन किया है। प्रदीप भंडारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने इसके आगे पूछा कि क्या संदीप सिंह का एंबुलेंस के ड्राइवर से 16 जून को बात करना सही था? इस पर सुशांत के न्याय के खिलाफ डिबेट कर रहे लोगों को कोई जवाब नहीं सूझा और जवाब नहीं दे पाए।
इसके आगे प्रदीप भंडारी ने कहा कि एंबुलेंस ड्राइवर संदीप सिंह का रिश्तेदार था क्या? जो संदीप उससे लगातार टच में थे। इसके आगे जब डिबेट में मौजूद विरोधी पक्ष के लोगों ने लगातार संदीप का बचाव किया तब प्रदीप भंडारी ने कहा कि रिया से भी पूछताछ होगी, सबसे पूछताछ होगी और सबूत भी मिलेंगे और सबूत मिलने पर मर्डर के भी चार्जेज लगेंगे। प्रदीप भंडारी ने कहा कि जो लोग सुशांत की जांच का विरोध कर रहे हैं वह अगर बाहर निकलेंगे तो उनका मुंह काला हो जाएगा
क्योंकि सुशांत के न्याय के लिए हर एक आम जनमानस आज सुशांत और उनके परिवार के साथ खड़ा है।