सुशांत सिंह राजपूत केस में सबसे बड़ी संदिग्ध रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया चक्रवर्ती के साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी पहुंचे है। आपको बता दे, रिया चक्रवर्ती के पहुंचने से पहले ही सीबीआई ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज सिंह, सैमुअल मिरेंडा और सिद्धार्थ पिठानी को बुला रखा है।
रिया चक्रवर्ती को बुलाने से पहले सीबीआई कस चुकी है कमर
रिया चक्रवर्ती को बुलाने से पहले सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस में 7 दिनों की इन्वेस्टिगेशन कर चुकी है। इसमें सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के वॉचमैन से लेकर सुशांत को आखरी बार जूस देने वाले और जिंदा देखने वाले कुक नीरज सिंह से भी कड़ी पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई 3 से अधिक बार सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टरों से कूपर हॉस्पिटल जाकर पूछताछ कर चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई मुंबई पुलिस के बड़े अफसरों से लेकर जांच अधिकारी से तक पूछताछ कर चुकी है। इसका मतलब साफ है सीबीआई के पास रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने के लिए सीबीआई सवालों की बड़ी लिस्ट लेकर रिया चक्रवर्ती के सामने होगी।
क्या पूछ सकती है सीबीआई?
1. 8 तारीख को सुशांत सिंह राजपूत का घर क्यों छोड़ा?
2. सुशांत सिंह राजपूत को वॉटर स्टोन रिजॉर्ट क्यों ले गई थी?
3. सुशांत सिंह राजपूत से आपकी मुलाकात कब हुई?
4. क्या आपने कभी सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स दिया है?
5. जय साहा को आप कैसे जानते है?
6. सुशांत सिंह राजपूत की कंपनियों में आपकी क्या हिस्सेदारी है?
7. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था?