सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में जांच कर रही। सीबीआई की टीम बीते कई दिनों से मुंबई में अपना डेरा जमाए हुए हैं। एक के बाद एक सीबीआई सुशांत के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।
इसी बीच सीबीआई की इन्वेस्टिगेशन में ड्रग्स रैकेट का भी खुलासा हुआ है। ड्रग्स रैकेट के तार जुड़ते देख नारकोटिक्स डिपार्टमेंट भी सकते में आ गया है। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए रिया चक्रवर्ती को समन भी भेजा है।
वही ताजा खबर यह निकल कर आ रही है कि कल रात 12:00 बजे तक चल रही सीबीआई की पूछताछ के बाद जब रिया चक्रवर्ती के भाई शोवित चक्रवर्ती जब बाहर आए तो उन्हें लेने के लिए एक बड़ी व काले शीशों की कार थी।रिया के भाई शोवित चक्रवर्ती एकदम फिल्मी अंदाज में डीआरडीओ गेस्ट हाउस से जब बाहर निकले तो बड़े ही फिल्मी अंदाज में थे। इस दौरान फिल्मी अंदाज में मीडिया की गाड़ियों को भी रोका गया।
अब सवाल यह उठता है कि, जब देश में काले शीशों की गाड़ियों पर प्रतिबंध है तो एक आम नागरिक कैसे इस प्रकार से सड़कों पर खुला घूम सकता है। सवाल यह भी उठता है कि, क्या इस दौरान उनके साथ ड्रग माफिया भी थे।हालांकि अभी तक इनका कोई स्पष्ट जवाब तो नहीं मिल पाया है। लेकिन सीबीआई की पूछताछ अभी भी जारी है।