आज सुबह-सुबह चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर इस वक्त बंगाल में टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार है और टीएमसी के चुनाव लड़ने की आगामी विधानसभा चुनाव की पूरी रणनीति प्रशांत किशोर और उनकी टीम तैयार कर रही है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया कि “सपोर्टिव मीडिया द्वारा सारे माहौल बनाने के बाद भी बीजेपी बंगाल में दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी। प्रशांत किशोर का मतलब है कि बीजेपी बंगाल चुनाव में 9 सीटों से अधिक नहीं ला पाएगी। बीजेपी के बंगाल में 18 सांसद हैं। प्रशान्त किशोर ने लिखा कि अगर बीजेपी बंगाल में अच्छा करती है तो वह अपना प्रोफेशन यानी की चुनावी रणनीति बनाना छोड़ देंगे।
प्रशांत किशोर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मची तो वहीं पर बीजेपी के नेता और बंगाल में बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर उन पर निशाना साधा और तंज कसा। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल में भाजपा की सुनामी चल रही है। बंगाल चुनाव के बाद देश को एक चुनावी रणनीतिकार खोना पड़ेगा। कैलाश विजयवर्गीय का निशाना प्रशांत किशोर पर था क्योंकि प्रशांत किशोर के ट्वीट के कुछ देर बाद ही कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा और तंज कसा। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिनों के बंगाल के दौरे पर थे और उनके रोड शो में हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी। इसके साथ ही अमित शाह के दौरे पर 11 विधायक, एक पूर्व सांसद, एक सांसद , 45 काउंसलर ने बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी का दावा है कि 50,000 से अधिक टीएमसी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के दौरे के दौरान बीजेपी की सदस्यता ली।