पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी ने अपना बंगाल विधानसभा का नेता घोषित कर दिया है। बीजेपी ने अपने कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी को विधानसभा में विपक्ष का नेता घोषित किया है। आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम से चुनाव हराया है। उम्मीद की जा रही थी कि बीजेपी उन्हें ही विधानसभा का नेता घोषित करेगी। आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी चुनाव से कुछ महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्होंने ही ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। बाद में बीजेपी ने उन्हें नंदीग्राम से टिकट दिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम पहुंच गई। हालांकि नंदीग्राम की जनता ने शुभेंदु अधिकारी पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें विधानसभा भेजा। पूरे देश की नजरे नंदीग्राम के चुनाव पर थी और जन की बात के एग्जिट पोल में प्रदीप भंडारी ने भी नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को जीता हुआ बताया था।
आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी कभी ममता बनर्जी के खास सिपाहसलार हुआ करते थे लेकिन पिछले करीब 1 साल से पार्टी से नाराज चल रहे थे। इसका खामियाजा भी ममता बनर्जी को भुगतना पड़ा। बंगाल में टीएमसी को तो बड़ा बहुमत मिला लेकिन ममता बनर्जी खुद अपनी सीट शुभेंदु अधिकारी से नंदीग्राम में हार गईं। बंगाल का चुनाव बीजेपी तो हार गई लेकिन बीजेपी की सीटों में भारी बढ़ोतरी हुई है। बीजेपी इसके पहले बंगाल में 3 सीटें जीती थी लेकिन इस बार बीजेपी 3 से बढ़ कर 77 सीट पर पहुंच गई।