शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में सीएम ममता बनर्जी के रवैए के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद और प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया है और इसकी आलोचना के लिए उनके पास शब्द नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ओछी राजनीति कर रही हैं। शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के बाद शनिवार यानी कल शुभेंदु अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने जिस तरह प्रधानमंत्री का अपमान किया, उसकी आलोचना करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में उन्हें राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चक्रवात प्रभावित नंदीग्राम के विधायक की हैसियत से आमंत्रित किया गया था। सीएम ममता बनर्जी ने अपने रवैये से अपना अहंकार दिखाने की तथा ओछी राजनीति करने का प्रयास कर रही हैं।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने पीएम को इंतजार नहीं करवाया बल्कि पीएम ने उन्हें इंतजार करवाया। साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में शुभेंदु अधिकारी और गवर्नर की उपस्थिति पर भी एतराज दर्ज कराया। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ओडिशा में पीएम ने बैठक में गवर्नर और राज्य के विपक्ष के नेता को नहीं बुलाया लेकिन बंगाल में राजनीतिक बदला लेने के लिए उन्होंने ऐसा किया।