अगर वर्तमान में देखे तो राजनीति में काफी हलचल है। आपको बता दें कि राजस्थान में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान है तो वहीं पर पंजाब में पावर को लेकर भी खींचतान मची हुई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश को लेकर भी हलचल काफी तेज है और अगले साल ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कर्नाटक में भी हलचल है। जबकि बंगाल में चुनाव नतीजे आने के बाद भी पार्टियों में भगदड़ जारी है। हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर टीएमसी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे। इन सभी सवालों को लेकर आज जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी रात 8:00 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरलीधर राव के साथ विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि इस चर्चा के दौरान वह सभी सवाल पूछे जाएंगे जिसका उत्तर आप जानना चाहते हैं और बीजेपी का आने वाला समय कैसा होगा उसकी रणनीति कैसी होगी? इसके बारे में भी चर्चा होगी।
जम्मू कश्मीर में क्या कुछ चल रहा है इसको लेकर भी जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी मुरलीधर राव से सवाल करेंगे। तो वहीं पर उत्तर प्रदेश में क्यों हलचल मची है इसको लेकर के भी सवाल किया जाएगा। बंगाल में बीजेपी नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला चल रहा है इसको लेकर बीजेपी का क्या रिएक्शन होगा और आने वाले समय में बीजेपी अपने आप को बंगाल में कैसे फिर से मजबूत और एकजुट करेगी? इसको लेकर भी जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी मुरलीधर राव से सवाल करेंगे।
ON JAN KI BAAT SPACES TONIGHT SENIOR #BJP LEADER AND MP INCHARGE @PMuralidharRao WILL SPEAK TO JKB FOUNDER @PRADIP103 ON 'IS BJP PREPARED FOR POLITICAL REALIGNMENT POST BENGAL?' TUNE IN AT 8 PM TO JOIN. pic.twitter.com/ZCac0Ne2pN
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) June 13, 2021