Voice Of The People

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से टीवी जगत स्तब्ध, Cooper Hospital फिर संदेह के घेरे में

विपिन श्रीवास्तव, जन की बात

ज़िन्दगी कितनी छोटी होती है, एक पल में सब कुछ है और अगले ही पल सब कुछ खत्म!

आज सुबह जब टीवी के सुपरस्टार सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर आई तो ऊपर लिखी हुई पंक्तियां सच साबित हो गयीं। बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । खबरों के मुताबिक सुबह करीब तीन बजे उन्हें सीने में दर्द और असहजता महसूस हुई, उसके बाद उनकी मां ने उन्हें दवाई दी और पानी पिलाया, और उसके बाद सुबह करीब 7 बजे जब सिद्धार्थ की माँ उनके कमरे में गयीं तो सिद्धार्थ को बेहोशी की हालत में पाया । उसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया जिसके बाद सिद्धार्थ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। करीब 10:15 बजे सिद्धार्थ के शव को Kooper Hospital ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आधिकारिक तौर ओर उन्हें ‘Death Before Arrive’ घोषित कर दिया। इसके बाद से सिद्धार्थ की तीन बार ऊपरी तौर पर जांच की गई और अंत मे करीब 3:15 बजे उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जहां खबर लिखे जाने तक उनका पोस्टमार्टम हो चुका था । लेकिन उनके शव को आज रात Cooper Hospital में ही रखा जाएगा और सुबह करीब 9:30 बजे शव को घर ले जाने की इजाजत मिल सकती है ।

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, फिलहाल पुलिस को अभी ऐसा कुछ भी नही मिला है जिससे संदेह उत्पन्न हो सके । दूसरी तरफ सिद्धार्थ के परिवार ने भी किसी भी तरह की आशंका को नकार दिया है ।इसी मुद्दे पर आज प्रदीप भंडारी ने जनता का मुकदमा पर सिद्धार्थ के कुछ करीबी और उनके दोस्तों से उनकी मौत के बारे में जानकारी ली और शोक व्यक्त किया ।

इस पूरे प्रकरण में अभी फिलहाल हम किसी भी नतीजे पर नही पहुंच सकते, जबतक की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नही आ जाती । लेकिन सवाल तो उठते ही हैं, और सबसे बड़ा जो सवाल उठता है वो है Kooper Hospital को लेकर। आपको बता दें कि Kooper Hospital का इतिहास विवादों भरा रहा है, यह वही हॉस्पिटल है जिसने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम किया था, और इसके अलावा और भी कई विवादित मामलों में इस हॉस्पिटल का नाम जुड़ा रहा चुका है ।

 

आज प्रदीप भंडारी ने भी जनता का मुकदमा में यह सवाल उठाया, स्मिता पारिख से उन्होंने पूछा: ‘की आपने एक ट्वीट किया है जिसमे आपने यह लिखा है कि यह सुनना खतरे की घंटी की तरह है कि सभी युवा एक्टर्स को कूपर हॉस्पिटल ले जाया जाता है, तो आप इसे किस तरह से देखती हैं ?’ जिसके जवाब में मुंबई से कवयित्री स्मिता पारिख ने कहा: ‘बिल्कुल यह खतरे की घंटी की तरह है कि इस तरह के विवादों में कूपर हॉस्पिटल का नाम ही क्यों सबसे पहले सामने आता है, आप चाहे विशाख का केस ले लीजिए या शुशांत का केस ले लीजिए, और आज वही टीम सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम कर रही है जिसने सुशांत का पोस्टमार्टम किया था, और उस टीम को पोस्टमार्टम का अनुभव भी नही है ।’

कूपर हॉस्पिटल पर सवाल उठना लाजमी है और शायद यही वजह है कि इस बार वो पहले से ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं, इस बार सिद्धार्थ के पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल की तरफ से वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है, जो कि सुशांत के केस में नही हुआ था। फिलहाल इस मामले पर हम सिर्फ सवाल ही उठा सकते है, अब सिद्धार्थ के पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पायेगा की उनकी मौत की क्या वजहें रही हैं । तब तक बस इतना जान लीजिए कि इस छोटी सी दुनिया मे ज़िन्दगी बेहद छोटी है और आज टीवी जगत का एक शानदार कलाकार और टीवी का सुपरस्टार हमे छोड़ कर इस दुनिया से हमेशा कर लिए चला गया है।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest