Voice Of The People

पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, सीएम योगी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे गोरखपुर कांड के दोषी

खुशी गुप्ता, जन की बात

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई मौत के बाद चल रहे बवाल के बीच सीएम योगी ने भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर एक्शन करने को कहा है। सीएम योगी ने कहा है कि हाल के दिनों में कतिपय पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायतें मिली हैं। यह बिलकुल बरदाश नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि पुलिस विभाग में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।

आपको बता दें कि सीएम योगी ने मनीष गुप्ता के परिवार से मुलाकात की है। कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में एक होटल में पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी।सीएम योगी ने मनीष की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात की और उन्हें इंसाफ दिलाने का पूरा भरोसा दिया।

इस मुलाकात के बाद मीनाक्षी ने बताया कि सीएम ने एक गार्जियन की तरह उनकी बातों को सुना।उन्हें इंसाफ का भरोसा भी दिलाया। इसके अलावा सीएम योगी ने बेटे की पढ़ाई का खर्चा उठाने और मीनाक्षी को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया।उन्हें विकास प्राधिकरण में ओएसडी की नौकरी दी जाएगी।साथ ही राहत राशि को भी 10 लाख रुपये से बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।
मीनाक्षी ने यह भी बताया कि सीएम योगी ने केस को गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर कर दिया है।इसके साथ ही उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश भी दिया है।उन्होंने कहा कि वो सीएम से मिलकर और उनके आश्वासन से संतुष्ट हैं।
इस मामले में सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना का दोषी कोई भी हो, किसी भी पद पर हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सबकी जवाबदेही तय की जाएगी।उन्होंने कहा कि अपराधी सिर्फ अपराधी होता है। उन्होंने बताया कि घटना पर अधिकारियों को निर्देश देकर तुरंत मुकदमा दर्ज कराया गया है।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कानपुर तो अपराध और अपराधियों के खिलाफ हमारी ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ का जीता जागता उदाहरण है।सीएम योगी ने आगे कहा कि पीड़ित की पीड़ा के साथ जुड़ना हमारा दायित्व है। सरकार हर कदम पर परिवार के साथ है, हर कीमत पर उन्हें न्याय मिलेगा। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest