Voice Of The People

प्रियंका गांधी का यूपी चुनाव में महिला कार्ड, 40% सीटें महिलाओं को देगी कांग्रेस

विपिन श्रीवास्तव ,जन की बात

यूपी चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने बड़ी चुनावी चाल चलते हुए बड़ा ऐलान किया है, लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40% सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतरेगी ।

प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, और अगले महीने की पंद्रह तारीख तक यह आवेदन चालू रहेंगे। आगे प्रियंका ने कहा कि अगर मेरा बस चलता तो मैं 50 प्रतिशत सीटों ओर महिलाओं को टिकट दे देती, यूपी में आरक्षण बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा, साथ ही उन्होंने कांग्रेस का नया नारा भी दिया, ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’

उन्होंने कहा 40 प्रतिशत महिला टिकट उन्नाव की उस लड़की के लिए जिसे जलाकर मार दिया गया था, यह निर्णय हाथरस की उस लड़की के लिए है जिसे न्याय नही मिला, लखीमपुर में एक लड़की मिली जिसका सपना प्रधानमंत्री बनने का है, यह निर्णय उसके लिए है, ये निर्णय यूपी की हर महिला के लिए है जो यूपी को आगे बढ़ाना चाहती है ।

सरकार को घेरते हुए प्रियंका ने कहा की आज सत्ता के नाम पर ये है कि आप खुलेआम लोगों को कुचल सकते हैं । आज नफरत का बोलबाला है और महिलाएं इसे बदल सकती हैं, राजनीति में आप मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाओ ।अब देश को धर्म की राजनीति से निकालना है और आगे ले जाना है, और ये काम खुद महिलाओं को करना होगा ।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest