Voice Of The People

धारा 370 हटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पहला कश्मीर का दौरा,जानिए क्यों खास है ये दौरा

विशाल पांडे ,जन की बात

धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह का आज पहला पहला दौरा है और इसी दौरान वे श्रीनगर में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजनों से मुलाकात करेंगे और आतंकी हमलों में शहीद हुए गैर कश्मीरी नागरिकों को भी श्रद्धांजलि देंगे साथ ही साथ पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सेना के जवानों को भी श्रद्धांजलि देंगे.इसके पहले अमित शाह 2019 में गृह मंत्री का कार्यभार संभालते हुए जम्मू कश्मीर राज्य के दौरे पर गए थे.अमित शाह के इस दौरे को देखते हुए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं हाल के दिनों में गैर कश्मीरियों पर हुए आतंकी हमलों पर भी अमित शाह पुलिस अधीक्षक से जानकारी लेंगे।

कश्मीर के इस दौरे के दौरान अमित शाह ये महत्वपूर्ण कार्य करेंगे

श्रीनगर हवाई अड्डे पर अमित शाह की उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अगवानी की.इस दौरे के दौरान वो सबसे पहले नौगांव में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजनों से मुलाकात करेंगे.जून में नमाज पढ़ने जाते हुए इंस्पेक्टर परवेज पर आतंकियों ने हमला किया और उनकी हत्या कर दी.गैर कश्मीरियों पर हुए हाल के हमलों के बाद केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 700 लोगों को हिरासत में लिया गया है.इस दौरान अमित शाह राजभवन में सुरक्षा को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे.इसके बाद कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.जम्मू कश्मीर के युवा क्लब के सदस्यों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे और श्रीनगर में शारजाह इंटरनेशनल फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे जो श्रीनगर से सीधे शारजाह के लिए होगी.अमित शाह जम्मू कश्मीर प्रशासन से बैठक करेंगे और विकास परियोजनाओं का जायजा भी लेंगे।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest