ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर का वीडियो सामने आ गया है. सर्वे के दौरान बनाए गए वीडियो में दिख रहा है कि वुजूखाने में पानी कम कराने के बाद शिवलिंग जैसी आकृति दिखी. एक अन्य वीडियो में मस्जिद के अंदर ज्ञानवापी की दीवारों पर कलाकृतियां देखी जा रही हैं. इसके साथ ही दीवारों पर त्रिशूल के चिह्न भी देखे जा रहे हैं.
The secularist and muslims believed it was fountain is actually a Shivling !! #GyanvapiShivlingExpose #Gyanvapi #ज्ञानवापी pic.twitter.com/KcTJfz0JQh
— Megh Updates 🚨™ (@megh_updates) May 30, 2022
कमीशन की रिपोर्ट में जिन-जिन चीजों का दावा किया गया था, वो सभी बातें वीडियो में दिख रहा है. वीडियो में शिवलिंग के ऊपर सीमेंट रखा गया है जिसे टुकड़ों में काटा गया है. देखकर ऐसा लगता है, शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई. इसमें बीच से छेद करने की कोशिश की गई.
Tirsuls, swastikas sign mounted on wall of Gyanvapi temple #Gyanvapi#ज्ञानवापी#GyanvapiShivlingExpose
Follow us for more updates @megh_updates pic.twitter.com/d9kc6IeYj1
— Megh Updates 🚨™ (@megh_updates) May 30, 2022
दरअसल, आज ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर वाराणसी के जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई शुरू होते ही अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से दलीलें रखी गई. मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलों में पूरे मामले को खारिज करने की बात कहता रहा. मुस्लिम पक्ष ने हिंदुओं के दावे पर आपत्तियां दर्ज कराई. कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 4 जुलाई तक टाल दिया है.