Voice Of The People

जम्मू और कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, कुलगाम में आतंकियों ने स्कूल में घुसकर महिला टीचर को गोली मारी

कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में एक महिला शिक्षक पर गोली से हमला किया गया है. सांबा की रहने वाली महिला शिक्षक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन
रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. वहीं महिला का नाम रजनी बताया जा रहा है. पीटीआई की खबर के अनुसार रजनी कश्मीरी पंडित थीं. पुलिस का कहना है कि इस हमले में शामिल आतंकियों की जल्द पहचान की जाएगी और उन्हें इसकी सजा दी जाएगी.

इसके पहले 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की भी आतंकियों ने उसके ऑफिस में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

उमर अब्दुल्ला ने शिक्षिका की हत्या पर जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने शिक्षिका की हत्या पर दुख जताया. उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बेहद दुखद है. निर्दोष नागरिकों पर किए गए हालिया हमलों की एक लंबी सूची में यह एक और टारगेट किलिंग है. निंदा और शोक के शब्द खोखले होते जा रहे हैं. सरकार से बस आश्वासन ही मिल रहा है कि वो स्थिति सामान्य होने तक चैन से नहीं बैठेंगे.’

12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को भी मारी गोली

गौरतलब है कि मई के महीने में दूसरी बार किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई है. 12 मई को राहुल भट् की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मई महीने के दौरान कश्मीर में अभी तक सात लक्षित हत्याएं की गई हैं. इनमें से चार नागरिक और तीन पुलिसकर्मी थे.

हाल ही में एक्ट्रेस अमरीन भट्ट को मारी थी गोली

आतंकवादियों ने बुधवार को कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. बडगाम के चडूरा में हुई इस घटना में 10 वर्षीय भतीजा घायल हो गया था. अमरीन के भाई जुबैर अहमद ने बताया था, ‘दो लोग उसके घर के बाहर आए और जैसे ही वह बाहर आई, उसे गोली मार दी. उसने किसी का क्या बिगाड़ा था?’

SHARE

Must Read

Latest