Voice Of The People

सुशांत के पास शानदार दिमाग था , मुझे एजेंसियों पर भरोसा है- सुशांत की बहन ने प्रदीप भंडारी से कहा

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को दो वर्ष पूरे हो गए लेकिन अभी तक सीबीआई ने कुछ खुलासा नहीं किया। लेकिन कूपर अस्पताल के एक कर्मचारी ने दावा किया कि उनकी हत्या की गई थी। इसी मामले को लेकर सुशांत की बहन प्रियंका सिंह से प्रदीप भंडारी ने बातचीत की और प्रियंका ने कुछ अहम खुलासे किए।

सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने कहा, “हम सबको पता है सुशांत कैसा था, उसका दिमाग कैसा था। हमारी सुशांत से बात होती थी और हमने तय किया था कि हम ये करेंगे और यथास्थिति को बदलेंगे। लेकिन मैं यहां अकेली बैठी हूं और वो चला गया। मेरे दिमाग में यह गूंज रहा है कि किसी ने मुझसे कहा था कि अगर कोई कुछ अलग करना चाहेगा तो उसे बाहर कर दिया जाएगा।”

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने आगे कहा कि सुशांत इकलौते ऐसे व्यक्ति थे जो कला के क्षेत्र से आके नीति आयोग में बैठ रहे थे , उसकी पॉलिसी बना रहे थे। लेकिन कोई उनके इस योगदान को नहीं याद करता। उन्होंने इतने शानदार काम किया, इतनी अच्छी सिनेमा दिया जो हमे पता चलता है कि उसके बराबर नहीं था कुछ वहां। उसके पास शानदार दिमाग था। हमे जांच एजेंसी पर भरोसा है।”

Must Read

Latest