असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा लगातार अपने तीखे तलक बयानों और अपनी कार्यशैली से सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार हिमांता बिस्वा सरमा एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर उन्होंने असम के पर्यटन और काजीरंगा नेशनल पार्क की सुंदरता को लेकर बच्चों को व राज्य के साथ-साथ देशवासियों को परिचित करवाया.
आपको बता दें कि असम के सीएम आज गुवाहाटी में सफाई कर्मचारियों के बच्चों के साथ एक कार्यक्रम में मौजूद रहे जहां उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें काजीरंगा नेशनल पार्क दिखाने के लिए भी कहा
Snippets from the animated conversation I had with the children of safai karmacharis of Guwahati.
With proper guidance and right exposure, these young minds can be the shining stars of our society. pic.twitter.com/feQjeWasfp
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 5, 2023
साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में एक बार जरूर देखना चाहिए जिसे देखकर आपको काफी सुखद अनुभूति का एहसास होगा. ऐसे में उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि, बिना डरे आप किसी भी सवाल का मुझसे जवाब ले सकते हैं.
जिस पर विद्यार्थियों ने उनसे कहा कि हम इतना काम करने के बाद कंफ्यूज हो जाते हैं तो आप कंफ्यूज क्यों नहीं होते? आप एक साथ इतने सारे कार्य कैसे कर लेते हैं ?
जिस पर उन्होंने बड़ी सरलता से जवाब देते हुए कहा कि, जिस काम में मन लगता हो वह काम करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि सदैव बड़ा आदमी बनने के लिए प्रयास करने चाहिए और उसी के लिए मेहनत भी करनी चाहिए.
विद्यार्थियों में उनकी इस बात का एक सकारात्मक मैसेज जाता हुआ दिखाई दिया. आपका सिर्फ एक ही लक्ष्य होता है अपने कार्य को सही ढंग से पूर्ण किया जाए