Voice Of The People

खिलाड़ियों की मांगों पर सरकार का आश्वासन, प्रदीप भंडारी भी पदकवीरों के समर्थन में, जांच तक बृजभूषण सिंह नहीं देखेंगे फेडरेशन का कामकाज

भारत के पदक वीर पिछले 2 दिनों से भारतीय कुश्ती संघ के पदाधिकारियों और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे थे। सरकार ने इनसे बातचीत की और अब उन्होंने अपना धरना खत्म कर लिया है। खिलाड़ियों ने कहा कि उनकी सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद वे अपने धरने से हट रहे हैं।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों से कई दौर की बातचीत की, जिसके बाद खिलाड़ियों ने कहा कि उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया गया है। सरकार ने खिलाड़ियों को एक कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया है और वह कमेटी 4 हफ्ते ने अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करेगी और तब तक के लिए बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ से हटने का निर्देश दिया गया है। यानी जब तक जांच चलेगी तब तक बृजभूषण सिंह कुश्ती के कामकाज नहीं देखेंगे।

इंडिया न्यूज़ के न्यूज डायरेक्टर और जनता का मुकदमा शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने इस मुद्दे को बड़े ही प्रमुखता से उठाया और लगातार खिलाड़ियों के समर्थन में अपनी न्याय आवाज बुलंद की। उसका एक सुखद परिणाम भी आया

SHARE

Must Read

Latest