ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। बीते दीन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में एक मंदिर पर हमले की घटना हुई थी। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई, जिसमें लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना में खालिस्तान समर्थकों का हाथ होने के आसार हैं। दो महीने के भीतर मंदिर में तोड़फोड़ की यह चौथी घटना है ऑस्ट्रेलिया में। ऑस्ट्रेलिया टुडे के अनुसार, खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रिसबेन के श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की।
खालिस्तानी समर्थक यहां लगातार घटनाएं और भड़काऊ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिन पहले ब्रिसबेन में हिंदू मंदिर, गायत्री मंदिर को खालिस्तान समर्थकों से डराने-धमकाने वाले फोन कॉल आए थे। विशेष सूत्रों की माने तो ये कॉल पाकिस्तान के लाहौर शहर से खालिस्तानी समर्थक की ओर आए थे।