पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं और 14 अप्रैल को गुवाहाटी जाएंगे. इसकी जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दी. उन्होंने कहा की पीएम मोदी गुवाहाटी एम्स में कई परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा ‘पीएम मोदी एम्स गुवाहाटी से कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. IIT गुवाहाटी परिसर में एक अस्पताल बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री एक संस्थान का शिलान्यास करेंगे और गुवाहाटी के शंकरदेव कलाक्षेत्र में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे
इसके अलावा हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा की ‘पीएम मोदी सुरसजई स्टेडियम में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वह 1,709 करोड़ रुपये की लागत से नामरूप में नई स्थापित असम पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड 500 परियोजना टीपीडी मेथनॉल का उद्घाटन करेंगे। वह 3,197 करोड़ रुपये की लागत से ब्रह्मपुत्र नदी पर पलासबाड़ी-सुआलकुची को जोड़ने वाले एक और पुल की आधारशिला रखेंगे’
PM Modi will launch several programs from AIIMS Guwahati. One hospital will be built on the IIT Guwahati premises. PM will lay the foundation stone of an institute and will attend the closing ceremony of the Platinum Jubilee celebration of Gauhati High Court at Sankardev… pic.twitter.com/QLs2wj4Coa
— ANI (@ANI) April 9, 2023