Voice Of The People

आयुष्मान योजना के लाभार्थी की ऑटो पर बीजेपी का झंडा, पूछने पर बोला- वाहेगुरू जी पीएम मोदी को आशीर्वाद दें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम जनता की दीवानगी के बारे में हम सभी जानते हैं कि किस तरीके से जनता उनको प्यार करती है। यही कारण है कि पिछले दो बार से लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जनता बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को स्पष्ट बहुमत दे रही है। इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी ऑटो पर बीजेपी का झंडा लगाए घूम रहा है।

जब ऑटो वाले से एक व्यक्ति ने पूछा कि तुम बीजेपी का झंडा लगाकर क्यों घूम रहे हो? तो उसने बताया कि मैं आयुष्मान योजना का लाभार्थी हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना से परिवार को लाभ हुआ है। इस कारण वह बीजेपी का झंडा लगाकर अपनी ऑटो पर घूमता है।

सबसे बड़ी बात ऑटो वाला बीजेपी का कार्यकर्ता नहीं है और ना ही किसी प्रकार से बीजेपी से जुड़ा हुआ है। बस उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजना से लाभ हुआ है। आगे ऑटो वाला व्यक्ति वायरल वीडियो में कहता है कि वाहेगुरू जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लंबा और स्वस्थ जीवन जीने का आशीर्वाद दें।

Must Read

Latest