राजस्थान में चल रहे सियासी संकट पर जयपुर से लेकर दिल्ली तक राजनीति तेज हो गई है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और के.सी. वेणुगोपाल अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंच चुके हैं। इससे कुछ देर पहले दोनों ने करीब आधे घंटे तक राहुल गांधी से उनके आवास पर मंत्रणा की है। ऐसे में अब सचिन पायलट के अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने बाद कांग्रेस के अगले कदम पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक पायलट मामले को सुलझाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई है। जहां राजस्थान घटनाक्रम मामले को लेकर चर्चा की जा सकती है।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस आलाकमान आज ही तय कर सकता है कि सचिन पायलट के चेतावनी देने के बावजूद किए गए अनशन पर किस तरह की कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं पायलट के अनशन के बाद अभी तक चुप्पी साध ली है।
बताते चलें की रंधावा ने कहा था कि भ्रष्टाचार को लेकर सचिन पायलट का मुद्दा सही है, लेकिन मुद्दे को उठाने का तरीका है गलत है। पायलट पर अब कार्रवाई होगी और मैं राजस्थान को पंजाब नहीं बनने दूंगा। मैं सारे मामलों को गंभीरता से देख रहा हूं, सचिन पायलट को लेकर पहले ही अनुशासनहीनता पर कारवाई चाहिए थी। उस वक्त नहीं हुई तो पर अब होगी कार्रवाई।
आज की बैठक को लेकर सभी के मन में एक ही सवाल आखिर क्या होगा पायलट को लेकर फैसला?