बुधवार को बीजेपी नेता बीएस बोम्मई ने कर्नाटक के शिवगांव में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया, आज नामांकन के बाद बीएस बोम्मई ने शिवगांव में भव्य रोड शो करके जनता से संपर्क बनाया, बोम्मई के साथ रोड शो में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और एक्टर किच्छा सुदीप ने भी भाग लिया.
#WATCH | BJP national president JP Nadda, Karnataka CM Basavaraj Bommai, Kannada actor Kiccha Sudeep and other BJP leaders hold a road show in Shiggaon.
Karnataka CM Basavaraj Bommai filed his nomination from the Assembly constituency.#KarnatakaElection pic.twitter.com/tUCaD6srRv
— ANI (@ANI) April 19, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्य भर में मतदान 10 मई को होगा और 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रही है। भाजपा के द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद जिस कदर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बगावत करते हए दूसरी विरोधी पार्टी ज्वॉइन कर ली है जिसकी वजह से ये मुकाबला भाजपा के लिए और कठिन हो चुका है।
ऐसे में भाजपा की रणनीति अधिक से अधिक रैलियों और जनसभाओं के माध्यम से जनता से संपर्क साध कर उनके वोट अपने पक्ष में लाना है। जगदीश शेटृटार के भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वॉइन करने के एक दिन बाद ही अब उनके क्षेत्र हुबली जो भाजपा का गढ़ माना जाता है वहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंच चुके थे।
वहीं कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप जो भाजपा और बोम्मई के समर्थन में भाजपा के चुनाव प्रचार करने के लिए उतरे हैं, उन्होंने हुबली हवाई अड्डे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिनकुमार कतील और पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात की। मंगलवार को एयरपोर्ट पर नड्डा का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप और अन्य भाजपा नेताओं ने शिगगांव में रोड शो किया। विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नड्डा का राज्य का यह पहला दौरा है। इसलिए ये दौरा अहम माना जा रहा है।
नड्डा बोम्मई के शिगगांव (हावेरी) का भी दौरा करेंगे, शिवगांव से कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे हैं। नड्डा हावेरी जिले के शिगगांव जाएंगे और संठे मैदान से पुराने बस स्टैंड होते हुए तालुक स्टेडियम तक मेगा रोड शो किया।