कर्नाटक में बस 7 दिनों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच होता दिख रहा है। जन की बात – एशियानेट सुवर्णा न्यूज के ओपिनियन पोल 2 के अनुसार जेडीएस इस बार कुछ ख़ास प्रदर्शन करते हुए नहीं नजर आ रही है.
प्रदीप भंडारी के ओपिनियन पोल के अनुसार जेडीएस का प्रदर्शन पिछले चुनाव से भी ज्यादा खराब होता हुआ नजर आ रहा है, ओपिनियन पोल के मुताबिक इस बार जेडीएस 25 सीटों के अन्दर सिमट सकती है, प्रदीप भंडारी ने बताया की इस बार जेडीएस को 20 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अगर 2018 की बात की जाये तो जेडीएस ने कर्नाटक में 37 सीटें जीती थीं.
क्या कहते हैं नंबर
जन की बात-एसियानेट सुवर्णा न्यूज़ ओपिनियन पोल में बीजेपी को 100 से 114 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं को कांग्रेस को 86 से 98 सीटें और जेडीएस को 20 से 26 सीटें मिल सकती हैं ।
वहीं वोट शेयर की बात की जाए तो बीजेपी को 38 से 40.5% वोट मिलने का अनुमान है, कांग्रेस को 38.5 से 41.5% वोट और जेडीएस को 14 से 16.5% वोट मिलने का अनुमान है।
मोदी की एंट्री ने बदले बीजेपी के आंकड़े
पीएम मोदी को एंट्री जिस भी चुनाव में होती हैं वहां आंकड़े बदल जाते हैं, कर्नाटक में भी यही हो रहा है, जन की बात के पहले ओपिनियन पोल में बीजेपी को 98 से 109 सीटों का आंकड़ा नजर आ रहा था लेकिन पिछले दिनों पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों और रोड शो के बाद माहोल पूरी तरह बदल गया है, और इसका असर बीजेपी की सीटों पर भी दिख रहा है।
आपको बता दें कि प्रदीप भंडारी और उनकी टीम ने ओपिनियन पोल का सर्वे 15 अप्रैल से 1 मई 2023 के बीच किया है, जिसके सेंपल साइज 30,000 है। बुधवार 10 मई को कर्नाटक में वोटिंग होनी है, और 13 मई को नतीजे आएंगे।