कर्नाटक के मंगलुरु में असम के सीएम हिमांता बिस्वा सरमा ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा।
हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा कि, राहुल गांधी कर्नाटक की जनता को गारंटी दे रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा… राहुल गांधी को खड़ा करने के लिए सोनिया गांधी पिछले 20 साल से अकेले लड़ रही हैं, अब यह शख्स (राहुल गांधी) आकर कर्नाटक के लोगों को गारंटी देता है ?”
1972 में कॉंग्रेस ने “ग़रीबी हटाओ” का नारा दिया था लेकिन 42 साल बाद पूरा किया प्रधानमंत्री मोदी जी ने। 60 साल तक गांधी परिवार ने अमेठी के लोगों को भी गारंटी दी। राहुल गांधी एक बार हार गये, तो पूरा परिवार उत्तर प्रदेश से ही ग़ायब हो गया।
ಸೋನಿಯಾ ಗಾಂಧಿ ಅವರ ದೊಡ್ಡ ಚಿಂತೆ ಎಂದರೆ ರಾಹುಲ್ ಗಾಂಧಿ ಭವಿಷ್ಯದ ಬಗ್ಗೆ ಯಾರು ಭರವಸೆ ತೆಗೆದುಕೊಳ್ಳುತ್ತಾರೆ ಎಂಬುದು
60 साल तक गांधी परिवार ने अमेठी के लोगों को भी गारंटी दी।
राहुल गांधी एक बार हार गये, तो पूरा परिवार उत्तर प्रदेश से ही ग़ायब हो गया।#MangalorePress #PoornaBahumatha4BJP pic.twitter.com/9sVeAmMKCY
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 7, 2023
हिमांता ने आगे कहा की, हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं होते। कांग्रेस पीएफआई और बजरंग दल की तुलना इसलिए करना चाहते थे ताकि पश्चिमी मीडिया को यह बताया जा सके कि “हिंदू भी आतंकवादी हैं”।