Voice Of The People

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने लगाया बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप, पार्टी के खिलाफ शुरू किया-’40 प्रतिशत कमीशन’ का अभियान

कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पार्टी पर तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा कि कर्नाटक की जनता बीजेपी की 40 प्रतिशत सरकार को न कहें और 5 गारंटी को हां कहे।

दरसल, कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर ’40 प्रतिशत कमीशन’ का आरोप लगा रही है। 40 प्रतिशत सरकार विज्ञापन अभियान के तहत कांग्रेस ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उसकी तुलना अपनी पांच गारंटी के साथ की है।

इस से पहले राहुल गांधी ने भी आरोप लगाया था कि,इस कमीशन से ‘डबल इंजन सरकार’ के प्रत्येक इंजन को कितना पैसा मिला है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी 40 फीसदी को लेकर बीजेपी पर हमला कर चुकी हैं। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि यह कितना शर्मनाक है कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार को 40 फीसद सरकार के रूप में जाना जाता है। यह नाम उन्हें किसी अन्य पार्टी ने नहीं बल्कि उन कॉन्ट्रेक्टर ने दिया है, जिन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। मैं बीजेपी नेताओं को बताना चाहती हूं कि महंगाई, बेरोजगारी और बीजेपी सरकार का 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार ही असली अतिवाद है।

SHARE

Must Read

Latest