फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए द केरला स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री करने की जानकारी दी है।
आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में लिखा, “केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा।”
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा द केरल स्टोरी को कर-मुक्त करने का कदम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य में कानून और व्यवस्था के लिए खतरे का हवाला देते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद आया है।
आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर कई सवाल खड़े करते हुए बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है और इसे मनगढ़ंत कहानी बताया। साथ ही कहा कि ये फिल्म एक खास वर्ग को अपमानित करने वाली है। ममता बनर्जी से पहले तमिलनाडु में मल्टीप्लेक्स संगठनों ने भी रविवार (7 मई) से फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने का एलान किया था। उनका कहना था कि इस फिल्म की वजह से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है।