कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, “एग्ज़िट पोल्स सिर्फ अनुमान है और जल्दीबाजी में किया गया है। और यह सही नहीं हो सकते, पूर्व में भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। सभी एग्ज़िट पोल्स में प्लस या माइनस होता है।”
कर्नाटक चुनाव को लेकर कई एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है, कुछ में तो पार्टी को स्पष्ट बहुमत भी दिया गया है। बड़े एग्जिट पोल्स में सिर्फ दो ऐसे रहे जिन्होंने बीजेपी को बढ़त दिखाई, ऐसे में पार्टी के लिए असल नतीजों से पहले ही खतरे की घंटी बज गई है।
बोम्मई ने कहा एग्ज़िट पोल को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमें विश्वास है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि हमारी जमीनी सूचना के मुताबिक बीजेपी बहुमत ला रही है। नतीजे 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतजार करें। बोम्मई ने कहा कि एग्जिट पोल हड़बड़ी में किए गए हैं, जिसमें बहुत सारी गड़बड़ियां है। पिछली बार भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे और इस बार भी गलत साबित होंगे।
उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार बसवन्ना की विचारधारा और सिद्धांतों पर काम कर रही है और यह उत्पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए उन्हें सभी सम्मान और उनकी सामाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए बसव पाठ पर काम करना जारी रखेगी। हमें विश्वास है कि कर्नाटक के लोग हमारा पूरा सहयोग करेंगे।