Voice Of The People

पश्चिम बंगाल हिंसा पर लिखित पुस्तक ‘DEMOCRACY IN COMA’ का जेपी नड्डा ने किया विमोचन, ममता सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुए हिंसा और महिला उत्पीड़न पर आधारित पुस्तक ‘DEMOCRACY IN COMA’ का विमोचन किया और पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इस पुस्तक की मुख्य लेखिका सोनाली चितकालकर हैं। शुक्रवार को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में इसका विमोचन हुआ। इस मौके पर सह-लेखिका श्रुति मिश्रा, विजिता सिंह अग्रवाल, मोनिक्का अग्रवाल उनियाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा एनसीआरबी के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ अपराध 74.6% है। महिलाओं पर एसिड अटैक के मामले में पश्चिम बंगाल अव्वल है।

जेपी नड्डा ने कहा बंगाल में डेमोक्रेसी नाम की कोई चीज नहीं है, ‘𝐃𝐞𝐦𝐨𝐜𝐫𝐚𝐜𝐲 𝐢𝐧 𝐂𝐨𝐦𝐚’ कहना बिल्कुल सही है। जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए बंगाल में मई 2021 में चुनाव के बाद के नतीजों के आंकड़े दिए गए हैं। उन्होंने कहा कुल घटनाएं 12,000 हुईं, 80,000 विस्थापित हुए, हत्याओं की कुल संख्या 57 है और यौन उत्पीड़न की घटनाएं 123 हुई हैं।सीबीआई ने दर्ज किए 47 मामले दर्ज़ किए गए हैं।

उन्होंने कहा हमें लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और बंगाल के Pride को स्थापित करना है। हम बंगाल में बदले की बात नहीं करते, बदलाव की बात करते हैं। वहां बदलाव चाहिए और आप सबकी ताकत से हम बदलाव कर सकते हैं।

जेपी नड्डा ने कहा ममता जी को यह पसंद नहीं आया कि बीजेपी बंगाल में इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़ रही है। यह ममता जी को डाइजेस्ट नहीं हो पाया और इन्होंने अटैक करना शुरू कर दिया। जब इन्होंने मुझे नहीं बख्शा तो आम आदमी के साथ क्या व्यवहार करते होंगे, आप समझ सकते हैं। एक तरफ हम कहते हैं कि भारत लोकतंत्र की जननी है। दूसरी ओर ममता जी की कार्यशैली विपक्ष को चुप कराने की है।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest