Voice Of The People

KARNATAKA ELECTION: कांग्रेस के लहर में बीजेपी के ये मंत्री अपनी सीट भी नहीं बचा सके

कर्नाटक चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, राज्य में कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी को करारी शिकस्त दी है और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 135 सीटें हासिल की है। जबकि बीजेपी के खाते में सिर्फ 66 सीटें ही आई हैं, और जेडीएस सिर्फ 19 सीटों पर सिमट कर रह गयी है। पिछले सरकार के कई ऐसे मंत्री और कद्दावर नेता भी अपनी सीट नहीं बचा सके। आइए जानते हैं कौन हैं वो नेता जो अपनी सीट नहीं बचा सके।

शिकायत मंत्री उर टिप्तुर से विधायक BC नागेश इस बार अपनी सीट नहीं बचा सके। वहीं विधानसभा के स्पीकर कागेरी हेगड़े भी सिरसी से अपनी विधायकी नहीं बचा सके। वरिष्ठ भाजपा नेता और बोम्मई सरकार में मंत्री V सोमन्ना दो विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे और वो दोनों ही जगह से चुनाव हार गए।

आइए जानते हैं कौन हैं वो मंत्री जो अपनी सीट नहीं बचा पाए:-

कागेरी हेगड़े

सिरसी

मुरुगेसन निरानी

बिल्गी

हलप्पा अचार

एलबुरगा

शंकर पाटिल

नावलगुंड

BC पाटिल

हिरेकेरूर

गोबिंद कारजोल

मूढोल

JC मदुस्वामी

चिक्कनयहल्ली

K सुधाकर

चिकबल्लपुर

B श्रीरामलु

बल्लारी ग्रामीण

V सोमन्ना

वरुणा

चामराजनगर

SHARE

Must Read

Latest